September 26, 2023
Wazir X Review in Hindi

Wazir X क्या है ? | Wazir X Review in Hindi

WazirX review in Hindi :- भारत में cryptocurrency का प्रचलन काफी ज्यादा बढ़ गया है और cryptocurrency निवेशक भी बढ़ गए हैं। वैसे तो Cryptocurrency में निवेश करने के लिए कई सारे exchange and Wallet है, परन्तु आज के लेख में हम  भारत के सबसे best और Top exchange Wazir x के बारे में बात करने वाले है।

आज का ये लेख में हम आपको WazirX cryptocurrency trading app के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है साथ ही wazir x se जुड़ी सारी info देने वाले है। तो चलिए शुरू करते है।


WazirX क्या है OR Wazir X Review In Hindi ?

WazirX एक भारतीय crypto currency exchange है, जिसके द्वारा cryptocurrency में निवेश किया जाता है। WazirX को 8 मार्च 2018 को लांच किया गया था।


WazirX Review In Hindi

WazirX का company register name Zanmai Labs Pvt Ltd है। यह सन 2017 से कार्य कर रही है। इसका headquarter मुंबई, इंडिया में है। Wazir X पर 120 से अधिक cryptocurrency listed है। WazirX exchange पर 250 से अधिक trading pair मौजूद है।

यह euro, Indian rupee, Russian rouble और इसके अलावा पांच अन्य currencies को support करता है। इसका native coin, WRX token है। Wazir X में कम से कम 100 Rs deposit किए जा सकते हैं।

इसकी 0.20% taker fee और 0.20% maker fees यानी trading fees होती है। WazirX मे withdrawal  Fees 0.0006BTC होती है। WazirX app को android, iOS, windows पर चलाया जा सकता है। इसमें आपको एक customer support भी मिलता है जिसमे आप live chat और email के द्वारा बात कर सकते हैं।


WazirX के features

दोस्तों, अब हम आपको Wazir X के फीचर्स के बारे में बताने वाले है, जो निम्न प्रकार से है :-

  • Trading platform design

Wazir X में multiple languages का option रहता है। WazirX एक वैश्विक एक्सचेंज है, जिसमें fiat money  का फीचर रहता है। Beginners के लिए यह एक अच्छा crypto  ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है। मोबाइल एप्लीकेशन पर भी यह लगभग सभी कार्य क्षमता प्रदान करता है।

  • Cross platform support

WazirX बहुत सारे प्लेटफार्म को support करता है, जैसे:- यह वेब ब्राउज़र, Android और iOS स्मार्टफोन प्लेटफार्म से साथ-साथ window कंप्यूटर पर भी easily access किया जा सकता है।

  • Supported currencies

P2P market सिर्फ कुछ ही जोड़ी currencies provide करता है परंतु Wazir X 250 से अधिक crypto trading जोड़े provide करता है।

  • High speed of transaction

Wazir X Block Chain टेक्नोलॉजी पर काम करता है, जिसमें सेकंड में लाखो transaction complete हो जाती है।

  • Best security

Wazir X अपने customer के अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए two step verification करता है। इसमें एक multiple signature wallet system का भी उपयोग किया जाता है, जिसमें सख्त KYC दिशा निर्देशों का पालन होता है।

  • Advance trading tools

इसमें peer to peer exchange system होता है , जो buyer और seller को instant एक दूसरे से जोड़ देता है। Buyer USDT buy करता है और seller को direct payment करना allow करता है।

  • Customer support

Live chat और email के द्वारा कस्टमर केयर से संपर्क किया जा सकता है। Wazir X ग्राहक सेवा नंबर अभी available  नहीं है। WazirX की site  पर डायरेक्ट भी प्रश्न पूछे जा सकता है।

  • Referral feature

Wazir X के हर कस्टमर को एक राइफल कोर्ट प्रोवाइड किया जाता है। यदि उस रेफरल कोड को वह अपने दोस्तों या फैमिली के साथ शेयर करते हैं और app download करके use करते हैं, तो उन्हें कमीशन मिलता है।


WazirX मे Account Opening Process

  1. WazirX पर sign up करे। यह बिल्कुल free होता है।
  2. Sign up करने के बाद आपको खाता बनाने के लिए सबसे पहले अपना ईमेल address एक strong पासवर्ड के साथ enter करना होता है।
  3. जैसे ही आप साइन अप बटन पर क्लिक करोगे आपके ईमेल address पर एक verification mail भेजा जाएगा।
  4. अब आपको mail मे आये verification button को click करना होता है।
  5. इसके बाद आपको अकाउंट सिक्योरिटी की सेटिंग करनी होती है, जिसके लिए आपको दो ऑप्शन मिलते है। पहला google authenticator app और दूसरा Mobile SMS Service.  आप इनमें से किसी भी विकल्प को चुन सकते हैं।
  6. Security सेटिंग करने के बाद आपको अपने देश और अकाउंट का चुनाव करना होता है।
  7. इसके बाद आपको KYC के साथ या उसके बिना खाता खोलने का ऑप्शन दिया जाता है। परंतु आप अवश्य ही अपना KYC प्रोसेस पूरा करें, यह आप की सिक्योरिटी के purpose से भी मददगार साबित होता है।
  8. KYC पूरा करने के लिए आपको डॉक्यूमेंट पर दिखाई देने वाला पूरा नाम, जन्म की तारीख और दस्तावेज के अनुसार पता डालना होता है।
  9. इसके बाद आपको KYC documents को scan करके और अपनी Selfie के साथ यह form submit करना होता है।
  10. इसके बाद Wazir X के द्वारा 24 से 48 घंटे के भीतर आपके खाते को verify किया जाएगा और इसी तरह से आप के account opening का प्रोसेस पूरा हो जाएगा।

WazirX पर fund deposit process

ऊपर हमने Wazir X Review In Hindi के बारे में बात की , अब हम WazirX पर fund deposit process के बारे में बात करते है।

WazirX पर fund deposit करने के लिए हम step by step process follow करें :-

  1. WazirX की official वेबसाइट के header पर एक fund button show होगा उस button पर क्लिक करें।
  2. Next screen में, जिस भी asset को आप deposit करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
  3. अब आपके लिए अलग-अलग पेमेंट method show होंगे, जिस भी payment method के द्वारा आप fund deposit करना चाहते हैं उस विकल्प को चुने।
  4. क्रिप्टोकरंसी के मामले में आप QR code स्कैन करके भी फंड जमा कर सकते हैं।

WazirX पर fund withdrawal process

ऊपर हमने Wazir X Review In Hindi के बारे में बात की , अब हम WazirX पर fund withdrawal process के बारे में बात करते है।

  1. WazirX की official website के header पर एक funds show होगा उस button पर क्लिक करें।
  2. अगली screen पर, जिस भी asset से आप withdrawal करना चाहते हैं उसके सामने withdrawal button पर क्लिक करें।
  3. Instant withdrawal और NEFT withdrawal मे से आपको एक option चुनना होता है।
  4. इसके बाद आप अपने wallet address पर भी coin भेज सकते है।
  5. यदि आप WazirX wallet मे पैसे deposit करवाना चाहते हैं तो Wazir X अलग-अलग पेमेंट methods से funds को स्वीकार करता है, जैसे:- bank transfer, net banking, NEFT/ RTGS, UPI etc.

क्या Wazir X App इस्तेमाल के लिए safe है ?

जी हां WazirX एक सुरक्षित ट्रेडिंग सिस्टम है। आप बिना किसी संदेह के Wazir X का इस्तेमाल कर सकते हैं, यह blockchain technology पर based है। यह काफी सुरक्षित technology है।


For More Info Watch This :


निष्कर्ष :

इस लेख के माध्यम से हमने आपको WazirX review in Hindi के बारे में जानकारी दी है।

आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर आपके मन मे कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं।


FAQ

Q1- Wazirx किन किन platforms पर उपस्थित है?

Ans- Wazirx के द्वारा आप स्मार्टफोन और IOS मे भी trading कर सकते हैं। ये दोनों मे कार्य करता है।

Q2. Wazirx का हेडक्वार्टर कहां पर स्थित है?

Ans- नवी मुंबई में।

Q3- Wazirx का customer care नंबर बताओ?

Ans- 18003094449

Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *